जम्मू-कश्मीर: पुलवामा का बदला पूरा, अनंतनाग मुठभेड़ में जैश कमांडर सज्जाद भट ढेर

Last Updated 18 Jun 2019 01:01:31 PM IST

भारतीय सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा हमले से जुड़े एक और आतंकवादी को मार गिराया। हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पिछले 24 घंटों में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।


सेना जैश-ए-मोहम्मद के उस आतंकवादी को मार गिराने में कामयाब रही, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी के पुलवामा हमले में किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि जैश का आतंकवादी, जिसकी कार का इस्तेमाल लेथपोरा हमले में हुआ था, वह मंगलवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

जैश का आतंकवादी सज्जाद अहमद भट, जिसके कार का इस्तेमाल पुलवामा के लेथपोरा में हमले को अंजाम देने के लिए किया गया, वह वाघमा में मारे गए दो आतंकवादियों में शामिल है।

पुलिस सूत्रों ने कहा, "सज्जाद अहमद भट उर्फ अफजल गुरु लेथपोरा आतंकवादी हमले के कुछ समय पहले आतंकवाद से जुड़ा था। वह मरहमा गांव से ताल्लुक रखता है।"

पुलिस ने कहा कि वाघमा मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए।



रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि इसके अलावा सोमवार को अरिहल गांव में आईडी विस्फोट के बाद लाए गए दो जवानों ने मंगलवार को 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चौथे शहीद मेजर केतन शर्मा मेरठ कैंट (उत्तर प्रदेश) से थे, जो अनंतनाग के बिदूरा गांव में सोमवार को मुठभेड़ में शहीद हो गए।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान घायल सैनिकों की संख्या 22 हो गई है। वघामा मुठभेड़ के दौरान दो सैनिक घायल हो गए, जबकि 19 पुलवामा जिले के अरिहल गांव में सैन्य वाहन पर सोमवार को हुए आईडी हमले में घायल हो गए।
 

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment