गर्मी से केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत

Last Updated 11 Jun 2019 01:31:04 PM IST

देश के विभिन्न हिस्सों में लू और गर्मी का कहर जारी है। सोमवार को नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस से आगरा से कोयंबटूर जा रहे चार यात्रियों की मौत गर्मी से हो गई।


झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि, सोमवार की रात को सात बजे गाड़ी क्रमांक 12626 केरला एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। इस रेल के डिब्बा संख्या एस-8 की बर्थ 59 के यात्री की तबियत खराब होने की सूचना मिली। जब चिकित्सकों का दल पहुंचा तो पता चला कि, एस-8 के अलावा एस-9 में कई यात्री बीमार और अचेत हैं।

रेलवे के अनुसार, दोनों ही डिब्बों में चार यात्री अचेत अवस्था में मिले उनमें से तीन यात्रियों की मौत हो चुकी थी और एक की हालत गंभीर थी। हालांकि उसकी भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों का एक दल वाराणसी और आगरा का भ्रमण करने के बाद कोयंबटूर लौट रहा था, ये लोग उसी दल में शामिल थे।

लू और गर्मी के कारण गाड़ी के आगरा से निकलने के बाद इन यात्रियों को असहजता महसूस हुई और तबियत बिगड़ने लगी, ग्वालियर में ज्यादा परेशानी होने लगी और झांसी पहुंचने तक वे अचेत हो गए।

रेलवे के अनुसार, एस-8 डिब्बे में यात्रा कर रहे पचाया (80) और बालकृष्ण (67), एस-9 में यात्रा कर रही धन लक्ष्मी (74) और एक अन्य की मौत हो गई।

तीन ने यात्रा के दौरान ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई।

आईएएनएस
झांसी/ग्वालियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment