जीत के बाद मोदी और शाह ने आडवाणी, जोशी के घर जाकर लिया आशीर्वाद

Last Updated 24 May 2019 11:28:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिले प्रचंड बहुमत के एक दिन बाद शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।


मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आडवाणी जी से मुलाकात की। भाजपा की सफलता आज इसलिए संभव हो पाई क्योंकि उन जैसे महान नेताओं ने पार्टी निर्माण में दशकों बिताए और लोगों को नई विचारधारा दी।’’ 

उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

 उल्लेखनीय है कि मोदी और आडवाणी में वैचारिक मतभेद रहे हैं। कभी पार्टी के सबसे शक्तिशाली नेताओं में एक रहे आडवाणी ने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और सक्रिय राजनीति से अब लगभग पूरी तरह कट चुके हैं।

 मोदी और शाह ने बाद में जोशी से मुलाकात की।

 

 

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment