पीएम मोदी के बाद अब ट्विटर पर यूजर्स ने भी हटाया 'चौकीदार'

Last Updated 24 May 2019 09:59:08 AM IST

कई ट्विटर यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट से 'चौकीदार' उपसर्ग को हटा लिया।


मोदी के बाद अब ट्विटर पर यूजर्स ने भी हटाया 'चौकीदार'

मोदी ने ट्वीट किया था, "चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर नाम से हटाया जाता है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न अंग है। आप सब से ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।"



इसके तुरंत बाद ट्विटर पर हैशटैग 'चौकीदार स्पिरिट' ट्रेंड करने लगा।

एक यूजर ने लिखा, "मिशन पूरा हुआ..चौकीदार भावना जारी रहेगी।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सही सर, चौकीदार भावना अगले स्तर पर। यह भावना हमेशा जिंदा रहेगी।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "मोदी जी आपने बोला और हमने फॉलो नहीं किया, ऐसा होगा क्या। हम हमारे भीतर चौकीदार की भावना को जिंदा रखें लेकिन चलें, इसे अपने ट्विटर के नामों से हटा दें।"

मोदी ने मार्च के महीने में अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment