एनआरसी को अद्यतन करने में बाधा : सोनोवाल

Last Updated 22 May 2019 05:53:06 AM IST

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को दावा किया कि ‘नकारात्मक तत्व’ राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अद्यतन की जारी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।


असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (file photo)

उनकी सरकार इस प्रकार की हर कोशिश नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सोनोवाल ने यहां कहा, कुछ नकारात्मक तत्व एनआरसी अद्यतन की सुचारू प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार स्थिति से वाकिफ है।

उन्होंने कहा, कुछ समूह एनआरसी के नाम पर असम में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार ऐसी हर कोशिश नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सोनोवाल इस समय राष्ट्रीय राजधानी में हैं और उन्होंने राज्य में मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए और 21 जुलाई को अंतिम एनआरसी के प्रकाशन के बाद कानून-व्यस्था बनाए रखने की तैयारियों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।

सोनोवाल ने कहा, एनआरसी के प्रकाशन के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर्याप्त कदम उठाएंगी। मैं लोगों से उसी प्रकार सहयोग की अपील करता हूं, जो उन्होंने पिछले साल मसौदे के प्रकाशन के दौरान किया था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment