राहुल गांधी ने उड़ाई प्रधानमंत्री की खिल्ली- 'बधाई मोदीजी, शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पहले संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक भी प्रश्न का जवाब न देने के लिए उनकी खिंचाई की।
![]() राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी |
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "बधाई मोदीजी। शानदार संवाददाता सम्मेलन! अगली बार (भाजपा अध्यक्ष अमित) शाह आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया!"
कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी से ठीक पहले मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान पहले संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों के जवाब देने से इंकार कर दिया। संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी थे।
इसके पहले अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म होने के बाद मोदी ने पार्टी मुख्यालय में एक बयान दिया, लेकिन उसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी शाह पर डाल दी, जो उनके बगल में बैठे हुए थे।
Congratulations Modi Ji. Excellent Press Conference! Showing up is half the battle. Next time Mr Shah may even allow you to answer a couple of questions. Well done!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
राहुल गांधी ने अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों से भी शिकायत की कि वे उनसे तो कठिन सवाल पूछते हैं, लेकिन प्रधनमंत्री से आसान सवाल पूछते हैं।
राहुल गांधी ने मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा, "मोदीजी ने देश से कहा है कि वह आम कैसे खाते हैं, मेरे कपड़े कैसे होते हैं और मैं कैसे अपने कुर्ते काटता हूं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मीडिया से मेरी एक शिकायत है। आप मुझसे तो कठिन सवाल पूछते हो कि आपकी न्याय योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे। लेकिन आप मोदीजी से पूछते हैं कि आप आम कैसे खाते हैं और आप पहनावे कैसे पहनते हैं।"
उन्होंने मोदी के साक्षात्कार में बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर आसमान में बादल वाली कहानी संबंधित सवाल का जिक्र करते हुए कहा, "शानदार, भारत के प्रधानमंत्री शानदार हैं।"
| Tweet![]() |