मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे से आगे निकल गया वायु सेना का विमान

Last Updated 08 May 2019 10:13:56 AM IST

भारतीय वायु सेना का एक विमान मंगलवार की रात मुंबई हवाईअड्डे से रवाना होने के दौरान मुख्य रनवे से आगे निकल गया।


भारतीय वायु सेना का विमान (फाइल फोटो)

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने के लिए दूसरे रनवे की तरफ मोड़ दिया गया।  

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि मुंबई हवाईअड्डे से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था।’’
इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।      

शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में दो क्रॉसिंग रनवे हैं- 0927 (मुख्य रनवे) और 1432 (अतिरिक्त रनवे)। इन दोनों रनवे पर रोजाना करीब 1,000 विमानों का आगमन और प्रस्थान होता है।      

नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।      

परिचालन का बड़ा हिस्सा मुख्य रनवे से किया जाता है।    

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment