कश्मीर : भाजपा नेता ने विरोध में सुरक्षा लौटाई

Last Updated 07 May 2019 11:50:43 PM IST

भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अशोक कौल ने अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा रविवार को पार्टी के एक नेता की हत्या कर दिए जाने के बाद अपनी सुरक्षा मंगलवार को लौटा दी। उनका कहना है कि नेता की हत्या इसलिए हुई, क्योंकि उनकी सुरक्षा कथित तौर पर वापस ले ले गई थी।


कश्मीर : भाजपा नेता ने विरोध में सुरक्षा लौटाई

अशोक कौल अपनी सुरक्षा के साथ श्रीनगर शहर में स्थित प्रेस एन्क्लेव पहुंचे, और उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा लौटाने का निर्णय लिया है और उसके बाद वह वहां से अकेले तिपहिया में बैठकर चले गए।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुलाम मुहम्मद मीर की सुरक्षा कथित तौर पर वापस लिए जाने के विरोध में यह कदम उठाया। आतंकियों ने रविवार को अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके में मीर की हत्या कर दी थी। उन्होंने इसी के विरोधस्वरूप अपनी सुरक्षा लौटाई है।

मीर की हत्या के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुख्य सचिव को भाजपा नेता की हत्या की जांच करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि क्या वाकई उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी?



मलिक ने यह भी आदेश दिया कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं और अन्य जरूरतमंदों की सुरक्षा तत्काल बहाल की जाए।

मीडिया से बातचीत में मलिक ने हालांकि स्पष्ट किया कि मीर की सुरक्षा वापस नहीं ली गई थी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment