सऊदी अरब में काटे दो पंजाबियों के सिर, सीएम अमरिन्दर सिंह ने सजा को बताया ‘बर्बर’

Last Updated 18 Apr 2019 10:20:10 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सऊदी अरब में हाल ही में दो पंजाबियों का सिर काटे जाने की घटना को ‘‘बर्बर और अमानवीय’’ बताते हुए नाराजगी जाहिर की है।


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह (फाइल फोटो)

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सऊदी अरब में हाल ही में दो पंजाबियों का सिर काटे जाने की घटना को बुधवार को ‘‘बर्बर और अमानवीय’’ बताते हुए कहा कि वह इस संबंध में विदेश मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे।      

मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, हत्या के दोष में होशियारपुर निवासी सतविंदर कुमार और लुधियाना निवासी हरजीत सिंह का सिर कलम कर दिया गया था।      

कैप्टन ने इस पर शोक जताते हुए कहा कि यह बहुत दुखद है कि सभ्य देशों में आज भी ऐसी अमानवीय घटनाएं होती हैं।      

मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है। घटना 28 फरवरी की है।

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment