गृह मंत्रालय ने कहा- लेजर नहीं, मोबाइल की लाइट थी राहुल के चेहरे पर

Last Updated 11 Apr 2019 04:40:01 PM IST

गृह मंत्रालय ने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के कथित मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के चेहरे पर दिखाई दी ‘हरी रोशनी’ लेजर नहीं बल्कि कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल से निकली हुई रोशनी है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चेहरे पर दिखी थी हरी लाइट

कांग्रेस ने आज कहा कि बुधवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने के बाद जब राहुल गांधी संवाददाताओं से बात कर रहे थे, उस समय उनके चेहरे पर लेजर की रोशनी दिखाई दी थी। कांग्रेस ने इसे गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला बताते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने को कहा था।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक मंत्रालय को कांग्रेस की ओर से इस तरह का पत्र नहीं मिला है लेकिन जैसे ही इस तरह की रिपोर्ट उसके संज्ञान में आयी उसने विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक से ‘हरी रोशनी’ की वास्तविक स्थिति का पता लगाने को कहा। एसपीजी निदेशक ने मंत्रालय को बताया कि वीडियो की गहन जांच की गयी है और इसमें दिखाई दे रही ‘हरी रोशनी’ उस समय वीडियो बना रहे कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल से निकल रही थी।

निदेशक ने मंत्रालय को यह भी बताया कि यह जानकारी राहुल गांधी के निजी स्टाफ को भी दे दी गयी है। निदेशक ने पुष्टि की है कि यह सुरक्षा से जुड़ा पहलू नहीं है।

राहुल गांधी को पहले से ही एसपीजी सुरक्षा हासिल है और एसपीजी कमांडों उनके साथ रहते हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment