कांग्रेस टाइटेनिक की तरह डूबता जहाज है : मोदी

Last Updated 07 Apr 2019 06:53:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस की तुलना डूबते जहाज से की जो अपने साथ सभी सवार को भी ले डूबेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

मोदी ने कहा, "पिछली बार (2014 में) कांग्रेस महज 44 सीट (लोकसभा) पर सिमट गई थी। इस बार स्थिति उससे भी खराब है। यह टाइटेनिक की तरह बन गई जो हर दिन डूबती जा रही है। जो भी इसमें हैं वह या तो डूब रहे हैं या छलांग लगाकर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं।"

मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और अन्य जैसे राजीव सातव ने चुनाव मैदान से दूर रहने का रास्ता चुना है।



उन्होंने कहा, "कांग्रेस खुद कशमकश में है। नामदार (राहुल गांधी) भागकर वायनाड चले गए हैं क्योंकि अमेठी में उनकी स्थिति पर अनिश्चितता बनी हुई है। सूक्ष्म विश्लेषण के बाद उन्होंने वैसी सीट चुनी है जहां बहुसंख्यक (हिंदू) अल्पसंख्यक बने हुए हैं। मैं अमेठी के मतदाताओं से यहां से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस अध्यक्ष के इस अपमान को याद रखें।"

राहुल गांधी की आलोचना करते उन्होंने दावा किया कि अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष की हाल की रैली पूरी तरह विफल रही जिसमें पार्टी का झंडा भी नहीं दिखाई दे रहा था जो इस बात का संकेत है कि वहां कांग्रेस किस स्तर तक सिमट चुकी है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश में विधायक से ज्यादा गुट हैं, इस प्रकार वे जनता के कल्याण के लिए कैसे काम कर सकते हैं?

कांग्रेस के सहयोगियों पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला दो प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं-एक नई दिल्ली में और दूसरा कश्मीर में।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं आपसे पूछता हूं कि क्या यह आपको स्वीकार्य है। जोर से बोलिए, आपकी आवाज जम्मू-कश्मीर में सुनाई देनी चाहिए।"

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सैन्य बलों को कमजोर करना चाहती हैं और उनको मुकदमों में फंसाना चाहती है।

मोदी ने कहा कि विपक्षी दल उन अलगाववादी ताकतों से बातचीत करने को इच्छुक है जिनको भारत में अलगाववाद पर बोलने के लिए पाकिस्तान से पैसे मिलते हैं।

मोदी ने कहा, "कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है। वह अलगाववादियों का पक्ष ले रही है। इन्होंने जब भारतीय वायुसेना के हवाई हमले का प्रमाण मांगा तो इनकी मंशा स्पष्ट हो गई। सारी समस्याओं और जम्मू-कश्मीर में जल रही आग के लिए कांग्रेस सीधे तौर पर जिम्मेदार है और राजग सरकार पिछले पांच साल से इस आग को बुझाने में जुटी है।"

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वापस सत्ता में लाने के लिए आगामी चुनाव में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, "आपका दिया हुआ हर वोट सीधा मेरे पास आएगा।"

मोदी ने अपने भाषण के आखिर में वहां एकत्र भीड़ से उनके साथ चौकीदार का नारा लगाने को कहा और हर गांव व शहर के हर नागरिक से देश के लिए चौकीदार बनने की अपील की।

आईएएनएस
नांदेड़ (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment