गोवा: सदन ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया, CM प्रमोद सावंत रो पड़े

Last Updated 20 Mar 2019 04:23:25 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पर बोलते हुए रो पड़े।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव भाजपा विधायक राजेश पटनेकर द्वारा लाया गया। इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विशु वाघ के निधन पर भी शोक जताया गया।

भावुक सावंत ने कहा, "मैं यहां सिर्फ मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। मैं उनकी वजह से विधायक, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बना।"

सावंत बोलने के दौरान बहुत ही भावुक थे और बीच में कई बार रुके।

सावंत की पत्नी सुलक्षणा ने मंगलवार को कहा था कि पर्रिकर उनके और उनके पति के लिए पिता की तरह थे।

भाजपा विधायक दल की तरफ से कैबिनेट मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री विराट व्यक्तित्व के धनी थे।

गोडिन्हो ने कहा, "दूसरा मनोहर पर्रिकर राज्य को मिलना मुश्किल है, जिसने आधुनिक गोवा का निर्माण किया और शासन के हर क्षेत्र में गोवा को आगे ले गए। वह राज्य के बड़े नेता थे और हमें उन पर गर्व है।"

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक चर्चिल एलेमाओ ने कहा कि कैंसर किसी को हो सकता है, लेकिन ईश्वर ने उन्हें साल भर ज्यादा जीवन दिया क्योंकि पर्रिकर एक योद्धा थे।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment