मोदी, राहुल ने बिहार रेल हादसे पर दुख जताया

Last Updated 03 Feb 2019 04:01:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार रेल हादसे में सात लोगों की मौत पर दुख जताया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सीमांचल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों के कारण बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

उन्होंने कहा, "रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।"

राहुल गांधी ने अपने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में मदद करने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बिहार रेल हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में हर संभव मदद करने की अपील करता हूं।"



बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इस बीच रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के निकट संबंधी को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment