रेलवे में चार लाख भर्तियों की घोषणा ‘एक और जुमला’: चिदंबरम

Last Updated 24 Jan 2019 10:17:32 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो साल में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ करार दिया।


कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि करीब पांच साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गयी है।

चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘रेलवे में करीब पांच साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जगती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। यह एक और जुमला है।’’   

उन्होंने कहा, ‘‘कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।’’   

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment