राफेल सौदे में दाम बढ़ने की खबरों पर जेटली बोले, ‘बकवास अंकगणित’

Last Updated 19 Jan 2019 03:38:07 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे में दाम बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट को शुक्रवार को खारिज कर दिया और उसे ‘बकवास’ अंकगणित पर आधारित बताया।


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

जेटली ने कई ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कीमतों की जांच की है और अब कैग इसकी जांच कर रहा है।      

उन्होंने कहा, ‘‘राफेल पर नया लेख बकवास अंकगणित पर आधारित है- 2007 में नहीं हुए सौदे के दाम को दरकिनार करिए और 2016 के दामों से इसकी तुलना करिए और एक घोटाला खोजिए।’’      

गौरतलब है कि जेटली का बयान एक अखबार में प्रकाशित एक लेख के बाद आया है।      

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 126 लड़ाकू विमानों की बजाय 36 विमान खरीदने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की वजह से प्रत्येक विमान की कीमत में 41.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment