जाकिर नाइक पर बड़ी कार्रवाई, ईडी ने पीएमएलए के तहत कुर्क की 16.40 करोड़ की संपत्ति

Last Updated 19 Jan 2019 03:27:45 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में उसकी 16.40 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।




ईडी ने जाकिर नाइक की संपत्ति कुर्क की (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि उसने धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नाइक की मुंबई और पुणो स्थित संपत्तियों की कुर्की के लिये अस्थायी आदेश जारी किया था।      

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि अचल संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 16.40 करोड़ रुपये है।      

ईडी ने इस मामले में तीसरी कुर्की की है। एजेंसी नाइक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद जांच कर रही है। नाइक फिलहाल मलेशिया में है।      
ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 50.49 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment