आरक्षण विधेयक: मोदी ने संसद की मुहर को बताया सामाजिक न्‍याय की जीत

Last Updated 10 Jan 2019 10:14:59 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले 124 वें संविधान संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने पर खुशी व्यक्ति की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने संसद के ऊपरी सदन (राज्यसभा) से आरक्षण विधेयक के पारित होने के कुछ मिनिट के अंदर ही ट्वीट करके कहा, ‘‘राज्यसभा से 124 वें संविधान संशोधन विधेयक 2019 के पारित होने से खुश हूं। विधेयक के लिए ऐसा व्यापक समर्थन देखकर प्रसन्नता हुई। सदन में सार्थक चर्चा हुई, जहां कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। ’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे संविधान के निर्माता और महान स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करते हैं, जिन्होंन मजबूत तथा समावेशी भारत की कल्पना की थी।’’



मोदी ने कहा कि 124 वें संविधान संशोधन विधेयक 2019 के संसद के दोनों सदनों से पारित होना सामाजिक न्याय की जीत  है। इससे  युवा शक्ति की अपने कौशल को दिखाने और भारत को आगे बढ़ाने में योगदान करने में मदद मिलेगी।


 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment