गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी की एडवाइजरी- राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह

Last Updated 07 Mar 2018 11:43:46 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह दी है.


फाइल फोटो

सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, इस तरह के कृत्यों में शामिल व्यक्तियों के साथ कड़ाई से निपटा जाना चाहिए और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. राज्य सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

उन्होंनेा त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा तोड़े जाने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, देश के कुछ हिस्सों से मूर्तियों को तोड़ने की जानकारी मिली है. गृह मंत्रालय ने बर्बरता की ऐसी घटनाओं का गंभीरता से लिया है.

गौरतलब है कि दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया उपमण्डल में कुछ लोगों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को कल बुल्डोजर से गिराया दिया था जिसकी देशभर में निंदा हो रही है.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment