त्रिपुरा: BJP की जीत के बाद गिराई गई लेनिन की मूर्ति, भड़की हिंसा
Last Updated 06 Mar 2018 12:10:31 PM IST
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कई जिलों से हिंसा होने की खबरें आ रही हैं.
![]() त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने से भड़की हिंसा |
जानकारी के मुताबिक साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविजन में स्थित रूसी क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराने के बाद त्रिपुरा के कई जिलों में हिंसा फैल गई.
खबरों के मुताबिक सोमवार को भाजपा समर्थकों ने यहां स्थापित लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
बताया जा रहा है कि यह मूर्ति यहां पिछले पांच साल से खड़ी थी. इस घटना के बाद वामपंथी दलों में नाराजगी की खबरें आ रही हैं.
इन छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज त्रिपुरा के राज्यपाल और डीजीपी से बात की और उनसे राज्य में नई सरकार बनने तक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर चौकस रहने को कहा.
| Tweet![]() |