कांग्रेस बोली, किसी भी कीमत और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाना चाहती है BJP

Last Updated 05 Mar 2018 10:51:41 AM IST

कांग्रेस ने आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल द्वारा किसी भी कीमत और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाने के कारण प्रत्येक भारतीय चिंतित है.


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

पार्टी ने साथ ही सवाल किया कि क्या इससे समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र अस्थिरता में नहीं ढकेला जा रहा है?

कांग्रेस ने साथ ही आज त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि इन राज्यों की नयी सरकारें शांति, प्रगति, आपसी मेलजोल और विकास के एजेंडे पर चलेंगी.

पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के चुनावों में जहां त्रिपुरा और नागालैंड में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया वहीं मेघालय में 21 सीटें लाकर वह सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी. लेकिन कांग्रेस मेघालय में भी सरकार नहीं बना पायेगी क्योंकि राज्य के राज्यपाल गंगाप्रसाद ने एपीपी नेता कोनराड के संगमा को नयी सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनपीपी को भाजपा समर्थन दे रही है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ट्वीट कर कहा, "त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के लोगों को हमारी शुभकामनाएं."

उन्होंने कहा, "हम गंभीरता से यह उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि नयी सरकारें शांति, प्रगति के साथ मिलजुलकर रहने और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ायेंगी."

सुरजेवाला ने कहा, "हम यह भी उम्मीद करते हैं कि लोगों विशेषकर युवाओं के मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाएगा."

उन्होंने कहा, "प्रत्येक भारतीय, भाजपा द्वारा किसी भी कीमत पर और किसी भी माध्यम से सत्ता हथियाये जाने को लेकर चिंतित है और क्या इसके कारण समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिरता में नहीं ढकेला जा रहा है?"

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment