कांग्रेस ने दिखाई तेजी, अहमद पटेल और कमलनाथ को भेजा मेघालय

Last Updated 03 Mar 2018 01:11:50 PM IST

चुनाव रूझानों में कांग्रेस के सबसे बडे दल के रूप में उभरने के साथ पार्टी ने मेघालय में सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने के लिए आज अपने दो वरिष्ठ नेताओं को वहां के लिए रवाना कर दिया.


कांग्रेस ने अहमद पटेल को भेजा मेघालय (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कमलनाथ पूर्वोत्तर के राज्य में सरकार गठन के लिए निदर्लीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड की दिशा में काम करने के लिए आज सुबह शिलांग रवाना हुए.
 
कांग्रेस इस समय मेघालय में सत्तारूढ है और राज्य के अधिकतर सीटों के मौजूदा रूझान के मुताबिक उसके राज्य में सबसे बडे दल के रूप में उभरने की संभावना है.


 
कांग्रेस की पूर्व में इस बात को लेकर आलोचना हो चुकी है कि पार्टी दो राज्यों गोवा एवं मणिपुर में सबसे बडे दल के रूप में उभरने के बावजूद शुरूआत में निष्विय रही और वहां सरकारों के गठन में नाकाम रही.

सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता दोपहर बाद शिलांग पहुंचेंगे और वहां निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment