जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर
Last Updated 01 Mar 2018 09:30:03 AM IST
जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
![]() (फाइल फोटो) |
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छुपे होने की खबर के बाद हाजिल इलाके को घेर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आतंकवादियों के छुपने के इलाके के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने कहा, "अब तक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. मुठभेड़ अभी भी जारी है."
दो दिन पहले इसी इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था.
| Tweet![]() |