PNB फ्रॉड: ED ने नीरव मोदी, चोकसी की 94 करोड़ की संपत्ति, 9 लक्जरी कारें कीं जब्त

Last Updated 22 Feb 2018 12:32:42 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने आज कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की कथित धोखाधडी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में उसने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी समूहों के 94.52 करोड़ रुपये कीमत के म्यूच्यूअल फंड्स और शेयर फ्रीज किये हैं.


(फाइल फोटो)

ईडी ने धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत नीरव मोदी के खिलाफ अपनी जांच के संबंध में उसकी नौ लक्जरी कारें भी जब्त की हैं.

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 86.72 करोड़ रुपये के म्यूच्यूअल फंड्स और शेयर चोकसी और उनके समूह के है, जबकि शेष नीरव मोदी समूह के हैं.

चोकसी नीरव मोदी के मामा हैं और गीतांजलि समूह और अन्य आभूषण ब्रांड के प्रमोटर हैं.

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह अपने छापों के दौरान बरामद नीरव मोदी की नौ लक्जरी कारें भी जब्त कर ली हैं.

इन कारों में एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, एक मर्सिडीज बेंज, एक पोर्श पनामेरा, तीन होंडा की कारें, एक टोयोटा फॉर्च्युनर और एक इनोवा शामिल हैं.

पीएनबी के साथ हुई 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी और उनके फर्मों के खिलाफ जांच चल रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment