तीन तलाक बिल में हैं कई खामियां: AIMPLB

Last Updated 08 Feb 2018 05:23:45 PM IST

मुस्लिम धर्मगुरूओं के एक शीर्ष संगठन ने आज कहा कि राजग सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक विधेयक में कई खामियां हैं. साथ ही, संगठन ने इन खामियों को दूर करने की दिशा में काम करने का भी संकल्प लिया.


ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने आरोप लगाया कि एक ‘बहुत गलत कानून’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा, ‘‘पूरे विश्व में इस तरह का कोई कानून नहीं है, एक बहुत गलत कानून बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें कई खामियां हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इन खामियों को दूर करने के पक्ष में है.’’

उन्होंने बोर्ड के 26वें वार्षिक आम सभा की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा. 

बोर्ड ने सभी विपक्षी पार्टियों से इस बात पर विचार करने को कहा है कि क्या विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित किया जा सकता है.

गौरतलब है कि यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन इसे राज्य सभा की मंजूरी मिलनी अभी बाकी है, जहां भाजपा नीत राजग के पास बहुमत का अभाव है.

नोमानी ने आरोप लगाया कि विधेयक का मौजूदा रूप तलाक को ही प्रतिबंधित कर देगा.

उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में ‘तीन तलाक’ मुद्दे के साथ ही अयोध्या मुद्दे पर भी भविष्य की रणनीति को सुदृढ किया जाएगा.

नोमानी ने कहा कि बोर्ड को अयोध्या मुद्दे के हल के लिए कोई आधिकारिक या अनाधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है.  
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment