कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए 89 नामांकन दाखिल

Last Updated 04 Dec 2017 08:23:51 PM IST

कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए शुरू निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सोमवार को 89 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए. शायद सभी पत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के नए पार्टी प्रमुख के तौर पर उनके समर्थन में दाखिल किए गए हैं.


(फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए शुरू निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में निवार्चन अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 89 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

उन्होंने इसके आगे कुछ नहीं बताया और कहा कि मंगलवार को पत्रों की जांच के बाद विस्तृत विवरण दिए जाएंगे.

हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी नामांकन पत्र एक ही उम्मीदवार के लिए दाखिल किए गए हैं.

पार्टी अध्यक्ष पद के निर्वाचन कार्यालय की ओर से कुल 90 नामांकन पत्र वितरित किए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, एक पत्र नहीं दाखिल किया जा सका, क्योंकि उसके लिए निर्धारित 10 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे.



रामचंद्रन ने बताया कि नामांकन पत्रों पर 89 प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं. राहुल गांधी के लिए दाखिल पहले नामांकन पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हस्ताक्षर किए थे. आबादी में देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए हैं. इस तरह राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चयन तय माना जा रहा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment