अनिल विज बोले, 100 कुत्ते मिलकर भी शेर का मुकाबला नहीं कर सकते
अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है.
![]() हरियाणा के मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो) |
गुजरात चुनाव को लेकर विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए विपक्ष का हमला बोला. विज ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि 100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. गुजरात चुनाव में बीजेपी जीतेगी.
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नही कर सकते । #गुजरात_चुनाव मे #भाजपा जीतेगी ।
— ANIL VIJ (@anilvijminister) November 5, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में विपक्षी दलों और अन्य समूहों द्वारा बनाया जा रहा गठबंधन अगले महीने वहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नहीं हरा सकते. गुजरात में बीजेपी फिर जीतेगी.
विज ने कहा कि देश में मोदी लहर जारी है और भगवा पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी.
इससे पहले, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सुरजेवाला झूठे हैं. गौरतलब है कि सुरजेवाला ने मोदी की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से की थी.
| Tweet![]() |