सुधारों की वजह से व्यापार सुगमता में भारत ने लगाई ऐतिहासिक छलांग : मोदी

Last Updated 01 Nov 2017 10:12:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार सुगमता में भारत की ऐतिहासिक छलांग का श्रेय टीम इंडिया के सर्वागीण और बहुपक्षीय सुधार प्रयासों को दिया.




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि व्यापार सुगम माहौल की वजह से देश के उद्यमियों के लिये ऐतिहासिक अवसर बनें, खासतौर पर एमएसएमई सेक्टर में, और ज्यादा समृद्धि आई.

उन्होंने रोजगार केंद्रित सोशल नेटवर्किग सेवा लिंक्डइन पर लिखा, यह बेहद गर्व की बात है कि भारत ने डूइंग बिजनेस रिपोर्ट, 2017 में अपनी 130वीं रैंक से 30 अंकों की छलांग लगाई है. यह इस सूची में सबसे बड़ी छलांग है..भारत ने 10 संकेतकों में से छह में अपनी रैंक में सुधार किया है और अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनाये जाने वाले श्रेष्ठ रवैये के और करीब हो गया है. 

उन्होंने कहा कि भारत एक मात्र दक्षिण एशियाई और ब्रिक्स राष्ट्र है जो सबसे ज्यादा सुधार करने वाले देशों में है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment