बदलाव के वाहक बन सकते हैं राज्यपाल : मोदी

Last Updated 13 Oct 2017 03:22:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों के राज्यपाल संविधान की पवित्रता को बरकरार रखते हुए समाज में बदलाव के वाहक बन सकते हैं और न्यू इंडिया के संकल्प को जनांदोलन का स्वरूप प्रदान करने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को जोड़ सकते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File photo)

राज्यपालों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  साफ सफाई और स्वच्छता के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल उदाहरण पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2019 में मनाई जाएगी. स्वच्छता अभियान में गांधी जी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.

हम देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. 2022 तक न्यू इंडिया के लक्ष्य का जिक्र  करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को जनांदोलन बनाकर ही हासिल किया जा सकता है.

इस संदर्भ में राज्यपालों को छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद करना चाहिए.

मोदी ने इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित हैकाथन का उल्लेख किया, जहां छात्रों ने अनेक समस्याओं के लिए प्रौद्योगिकी समर्थित समाधान का प्रस्ताव किया. (एसएनबी)

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment