राष्ट्रपति की सलाह, केंद्र-राज्य के बीच तालमेल बनाएं राज्यपाल

Last Updated 13 Oct 2017 03:14:55 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाने में राज्यपालों की बड़ी भूमिका का जिक्र करते हुए उनसे विकास कार्यों को प्राथमिकता देने तथा युवाओं को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने का आह्वान किया है.


राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन में भाग लेते राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री.

राष्ट्रपति ने यहां आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में कहा कि ऐसे समय में, जबकि सहकारी संघवाद तनाव के दौर से गुजर रहा है, राज्यपालों और उपराज्यपालों की भूमिका और भी अहम हो जाती है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल केंद्र और राज्यों के बीच एक सेतु हैं.

केंद्र के साथ राज्यों का बेहतर तालमेल बना रहे, इसमें उनकी बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को राजभवन से बड़ी उम्मीदें होती हैं. यदि राजभवन की कार्यप्रणाली में उच्च आदर्शों और मूल्यों को बनाए रखा जाए तो वह जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment