कांग्रेस जनादेश का सम्मान करे: किरेन रिजिजू

Last Updated 09 Sep 2017 05:40:44 PM IST

केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर 'असहिष्णु' होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसे लोगों के जनादेश का सम्मान करना चाहिए.


केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)

रिजिजू ने ट्वीट किया, कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और अन्य लोगों की विचारधारा के प्रति असहिष्णु क्यों है जबकि राष्ट्र ने 1947 से उसकी विचारधारा को 'सहन' किया है.

कृपया लोगों के जनादेश का सम्मान करें. उनके ट्वीट के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राबर्ट वाड्रा का चित्र भी लगाया गया है.

बेंगुलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या सहित कई मुद्दों पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच हाल में आरोप- प्रत्यारोप का दौर चला था.



भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा में ट्वीट पोस्ट करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा था कि इस तरह की टिप्पणियां भारत के 130 करोड़ लोगों का अपमान करने के तुल्य हैं. उसने कहा था कि सिंह की ऐसी टिप्पणियां दर्शाती हैं कि एक ऐसी पार्टी का कितना पतन हो चुका है, जो अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करती है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment