अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार ने पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया : हाईकोर्ट
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों के उपद्रव पर हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को जमकर फटकार लगाई.
![]() सिरसा : डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के नजदीक मोर्चा संभाले सेना के जवान. |
हाईकोर्ट ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार ने पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया.
केंद्र की भी खिंचाई, प्रधानमंत्री देश के हैं न कि भाजपा के
फुल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हालात के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया. इसी के साथ हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी डांट पिलाई और प्रधानमंत्री के बारे में कहा, ‘वह देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि भाजपा के.’
समस्या राज्य की बताने पर पूछा, क्या हरियाणा देश का हिस्सा नहीं
कोर्ट ने यह टिप्पणी तब की, जब केंद्र सरकार के वकील ने यह कहा कि कल की हिंसा राज्य का विषय है. इस पर कोर्ट ने कहा, क्या हरियाणा, भारत का हिस्सा नहीं है? पंजाब और हरियाणा के साथ सौतेले बच्चे की तरह बर्ताव क्यों किया जा रहा है? इस बेंच के जज हैं जस्टिस एसएस सेरोन (कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट), जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अवनीश झिंगन.
आईजी को थप्पड़ मारने वालों पर देशद्रोह का मामला
इसके साथ ही फैसले के बाद राम रहीम की गिरफ्तारी के वक्त करनाल के आईजी को थप्पड़ मारने वाले राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और दो समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कुल तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बाबा की जेड प्लस सुरक्षा वापस
बाबा की सुरक्षा जेड प्लस सुरक्षा वापस ले लिया गया है. जेल में उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने से भी मुख्य सचिव ने इनकार किया है. हरियाणा डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने कहा कि राम रहीम को एक आम कैदी की तरह ट्रीट किया जा रहा है. कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है.
बाबा को सजा के लिए जेल में ही लगेगी अदालत
यौन शोषण के दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को सजा अब रोहतक जेल में ही सुनाई जाएगी. 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत जेल में ही बैठेगी और जज जगदीश कुमार एक बजे सजा का ऐलान करेंगे. जज को हवाई मार्ग से रोहतक ले जाया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है. और सेना की 18 टुकड़िया बुलाई गई हैं. राम रहीम रोहतक जेल में ही बंद हैं.
राजनाथ ने समीक्षा की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश की और खास तौर पर हरियाणा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि राज्य में हालात नियंत्रण में है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. उच्चस्तरीय बैठक से निकलते हुए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने केंद्र सरकार को आश्वासन दिया कि हालात नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में आज ज्यादा घटनाएं नहीं हुई. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार हालात को नियंत्रण में करने में विफल रही तो महर्षि ने कहा, हम किसी पर दोषारोपण नहीं कर सकते.
सेना ने संभाला मोर्चा, डेरा खाली कराने की तैयार
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी करार देने के बाद सिरसा में सेना ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. सेना ने डेरा खाली कराने की पूरी तैयारी कर ली है और आदेश मिलने का इंतजार कर रही है. सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की अपील के बावजूद डेरा परिसर में महिलाओं व बच्चों समेत अभी भी एक लाख लोग जमे हुए हैं. हिंसा में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंच गई है.
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल सहित अन्य स्थानों पर बने हुए 36 डेरा को सील कर दिया है. शनिवार सुबह से सिरसा में शांति बनी हुई है. रात को ही डेरा की तरफ सेना को पूरी तरह से तैनात कर दिया गया था. शनिवार की सुबह सेना ने बेगू रोड व सिरसा शहर में फ्लैग मार्च किया.
सेना के वाहनों का काफिला बेगू रोड से परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, डबवाली रोड होते हुए बाल्मीकि चौक तक पहुंचा और फिर वापस बेगू रोड पर पहुंचा. सेना ने बेगू रोड पर शाह सतनाम सिंह चौक से लेकर मिल्क प्लांट तक फ्लैग मार्च किया. खबर है कि पुराना डेरा खाली हो गया है क्योंकि पुराना डेरा में न के बराबर ही श्रद्धालु थे.
रविवार को सुबह छह बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील
दूसरी ओर, राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सिरसा जिला प्रशासन ने रविवार को सुबह छह बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. इलाके में आज डेरा समर्थकों के कोई हिंसा नहीं करने के बाद यह फैसला किया गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार की शाम बताया, हम डेरा मुख्यालय के आसपास के इलाकों में सुबह छह बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील देंगे, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें.
अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान दुकानें खोलने की इजाजत दी जाएंगी.
| Tweet![]() |