बाबा राम रहीम सुनारिया जेल में 'कैदी नंबर 1997'

Last Updated 27 Aug 2017 02:21:17 AM IST

बाबा गुरमीत राम रहीम वर्ष 2002 के रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रोहतक में सुनारिया जेल की 'अप्रूवल सेल' में बंद है और अब वह जेल में कैदी नंबर 1997 बन गया है.


स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम

जेल अधिकारियों के अनुसार, जेल की इकलौती अप्रूवल सेल में 12 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन डेरा प्रमुख को कोठरी में अकेले रखा गया है.

उन्होंने बताया कि अब कैदी नंबर 1997 बना डेरा प्रमुख ने आधी रात तक कोठरी के भीतर टहलते हुए पहली रात बिताई.

पंचकूला से शनिवार को रोहतक पहुंचने पर गुरमीत ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाया.

जेल अधिकारियों ने कहा, आधी रात तक उसने कोठरी में टहल कर समय गुजारा.  उसे रात के भोजन में एक कटोरी दाल, दो रोटी और मिक्स आचार दिया गया.

हरियाणा के डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. डेरा प्रमुख की बैरक के पास उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार अधिकारी ड्यूटी पर हैं.

उन्होंने कहा, उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उसके साथ अन्य सामान्य कैदी की तरह बर्ताव किया जा रहा है. एक सामान्य कैदी जमीन पर सोता है और वह भी ऐसा ही कर रहा है. 

बहरहाल, अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि एक हाई प्रोफाइल कैदी को जेल के भीतर सुरक्षित रखना एक चुनौती है लेकिन उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा,  हमने डेरा प्रमुख को जेल के भीतर सुरक्षित रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए हैं. उनका अन्य कैदियों से कोई संपर्क नहीं है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment