बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से हो रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स के तीन जवानों को आज मार गिराया.
![]() बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी रेंजरों को मार गिराया (फाइल फोटो) |
बीएसएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार जम्मू क्षेत्र के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर के बधवार सीमा चौकी पर कल एक जवान को पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के गोली मारी गई जो जवान के कान के ऊपर लगी. जवान का कल रात ऑपरेशन किया गया और उसकी तबीयत स्थिर है.
प्रवक्ता ने बताया कि आज फिर पाकिस्तान की ओर से सुंदरबानी में देवरा गांव 51 मिलीमीटर मोर्टार के चार और 81/82 मिलीमीटर मोर्टार के दो गोले गिरे.
उसके बाद करीब दो बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजरों ने पर्गवाल क्षेत्र में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद बीएसएफ ने इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तान के कम से कम तीन रेंजरों को मौत के घाट उतार दिया.
प्रवक्ता के अनुसार खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी पर बीएसएफ की जवाबी फायरिंग जारी थी.
| Tweet![]() |