पुलवामा में फियादीन हमले में आठ जवान शहीद, दो आतंकवादी ढ़ेर
दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर आज तड़के हुए फिदायीन हमले में सुरक्षाबल के आठ जवान शहीद हो गये. इस हमले में दो आतंकवादी भी मारे गये हैं.
![]() कश्मीर के पुलवामा में फियादीन हमला. |
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद होने वालों में सीआरपीएफ के चार जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार सिपाही शामिल हैं. इस हमले में दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सुबह से ही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और अन्य सभी सेल्यूलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गयी हैं.
प्रवक्ता के अनुसार तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर फिदायीन हमलावरों का एक समूह ने सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंकते और गोलीबारी करते हुए पुलवामा की जिला पुलिस लाइन(डीपीएल) में घुस गया. इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान और चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान इम्तियाज अहमद शेख नामक एक पुलिस सिपाही ने दम तोड़ दिया.
अन्य घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर स्थित 92 सेना के अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इलाज के दौरान सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के कांस्टेबल जसवंत सिंह, 182वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल डी रवीन्द्र बबन ने भी दम तोड़ दिया है. सीआरपीएफ के दो और एक पुलिस कांस्टेबल ने शाम में दम तोड़ दिया.
विशेष अभियान दल के दो कर्मियों के शव सी-ब्लॉक से बरामद किये गये और अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.
इस बीच पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिला पुलिस लाइन में रहने वाले सभी परिवारों को बचा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की तेज आवाजें सुनीं और इसके बाद धुंआ दिखायी दिया. उन्होंने कहा कि रूक-रूक कर गोलियों की आवाजें आती रहीं.
हमले की जिम्मेवारी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार एक व्यक्ति ने खुद को संगठन का प्रवक्ता बताकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है और यह भी कहा है कि उसके सदस्यों ने जिला पुलिस लाइंस और सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाया है. आतंकवादी संगठन ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे ही अन्य हमले किए जाएंगे.
महबूबा ने पुलवामा हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में जिला पुलिस परिसर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले तीन दशक की हिंसा से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और बर्बादी हुई, सामाजिक तानाबाना टूटा, बड़े पैमाने पर आथर्कि, शैक्षणिक और दूसरे नुकसान हुए.
उन्होंने हमले में मारे गए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजिल अपर्ति की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों सहित आठ लोग मारे गए.
| Tweet![]() |