डेरा विवाद: भड़की हिंसा के कारण 445 ट्रेनें रद्द

Last Updated 26 Aug 2017 07:55:09 AM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर पंजाब और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.


डेरा विवाद: भड़की हिंसा के कारण 445 ट्रेनें रद्द

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया,हिंसा के चलते 485 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इन 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 
 
रेलवे ने कहा कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक छह दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 445 है।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में मालौत और बल्लुआना रेलवे स्टेशनों पर डेरा प्रमुख के उग्र समर्थकों ने आंशिक रूप से आग लगा दी।

शर्मा ने कहा, दो स्टेशन प्रभावित हुए हैं और हमें नुकसान के बारे में अब भी जानकारी मिल रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
 

नेहा अवस्थी/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment