डेरा प्रमुख के 6 कमांडो हथियारों समेत गिरफ्तार
Last Updated 26 Aug 2017 04:30:21 AM IST
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के छह कमांडो को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार और गोली-बारूद बरामद किये गए हैं.
![]() डेरा प्रमुख के 6 कमांडो हथियारों समेत गिरफ्तार |
उन्हें पंचकूला से चंडीगढ़ में प्रवेश करने के दरम्यान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, 25 जिंदा कारतूस और दो पेट्रोल बम और दो वाहन जब्त कर लिये गए. चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हमें संदेह है कि पंचकूला में हिंसा और दंगा करने के बाद वे चंडीगढ़ आ रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कमांडो होने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि उन पर शस्त्र अधिनियम और दंगों से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
| Tweet![]() |