हार्बर लाइन पर माहिम के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, पांच लोग घायल

Last Updated 25 Aug 2017 12:40:05 PM IST

उपनगरीय ट्रेन के चार डिब्बे आज सुबह माहिम स्टेशन के पास हार्बर लाइन पर पटरी से उतर गए जिससे पांच यात्री घायल हो गए. यह जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है.


ट्रेन पटरी से उतरी, पांच लोग घायल

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण वडाला-अंधेरी प्रखंड पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है.
    
यह लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चली थी और अंधेरी स्टेशन की ओर जा रही थी. माहिम स्टेशन के पास इसके उपर लगे उपकरण (ट्रेन की गति के लिए बिजली उपलब्ध करवाने वाला उपकरण) में खराबी का पता चला.
    
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाटकर ने कहा कि इस समस्या के कारण ट्रेन को दूसरी पटरी पर भेजा जाना था. नौ बजकर 55 मिनट पर जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से पीछे की ओर बढ़ रही थी, तभी सामने के चार डिब्बे पटरी से उतर गए.


     
उन्होंने कहा कि डिब्बों को जल्दी से जल्दी वापस पटरी पर लाने की कोशिशें हो रही हैं.
    
पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में कहा, सीएसएमटी-अंधेरी हार्बर लोकल के चार डिब्बों को लगभग तीन घंटे में वापस पटरी पर लाए जाने की संभावना है. हल्की चोटों का शिकार हुए पांच यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई है. 
    
भाटकर ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण वडाला-अंधेरी प्रखंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि चर्चगेट-विरार प्रखंड की सभी पश्चिमी मुख्य लाइनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
    
उन्होंने कहा कि घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक जांच गठित की जाएगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment