Live: डेरा प्रमुख फैसला : साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार, 28 को सजा का ऐलान
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया. राम रहीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें पंचकुला से अंबाला जेल ले जाया जाएगा.
- 22:06 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की निंदा की और इसे बहुत दुखद बताया.
- 19:49 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की निंदा की.
- 19:49 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की.
- 19:30 : रेलवे ने हरियाणा में रोहतक की तरफ जानी वाली सभी रेलगाड़ियां रद्द कीं.
- 19:26 : राजस्थान के श्रीगंगानगर में डेरा समर्थकों ने पावर सब स्टेशन में आग लगाई, कई गाड़ियों को भी आग के हवाले किया.
- 19:21 : नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 लगायी गई
- 19:20 : अधिकारियों ने कहा पंचकूला हिंसा में 28 की मौत, 250 घायल
- 19:07 : बाबा राम रहीम के समर्थकों की हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत
- 18:54 : दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन अलर्ट किये गये. उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमाओं से सटे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ायी गयी.
- 18:52 : उत्तर प्रदेश के शामली में धारा 144 लागू की
- 18:52 : नोएडा में भी धारा 144 लागू
- 18:52 : उपद्रव को देखते हुए दिल्ली में कल स्कूल बंद रहेंगे
- 18:46 : पंचकुला हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई, हरियाणा सरकार के अधिकारी का बयान
- 18:25 : पंचकुला में 100 से ज्यादा घायल, इनमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल
- 18:25 : केंद्रीय गृह सचिव का बयान पंचकुला और आसपास के इलाकों में हिंसा में मरने वालों की संख्या 13 हुई.
- 18:23 : उपद्रवियों ने दिल्ली के आनंद विहार में ट्रेन में आग लगाई.
- 18:05 : दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
- 17:47 : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हिंसा
- 17:43 : दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसा
- 17:42 : डेरा समर्थकों द्वारा पंजाब और हरियाणा में भारी हिंसा
- 17:18 : पंचकुला में हिंसा की घटनाओं के बाद सेना की छह टुकड़ियां तैनात.
- 17:16 : दिल्ली और उत्तर प्रदेश में डेरा समर्थक हिंसा पर उतरे
- 17:15 : गाजियाबाद के लोनी में हिंसा की खबर.
- 17:14 : पंचकूला में हिंसा में 5 लोगों की मौत और 55 लोग घायल.
- 17:11 : सिरसा में पुलिस की गाड़ी फूंकी
- 17:10 : दिल्ली के नंदनगरी में भी उपद्रव, एक बस में आग लगाई.
- 17:08 : हिंसा को देखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
- 17:06 : पंचकुला में सैना तैनात की गई
- 17:03 : पंचकुला में सभी एंट्री और एक्जिट बंद किये गये.
- 17:01 : हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई.
- 17:01 : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात की.
- 16:56 : डेरा प्रमुख समर्थक हिंसा पर उतरे, दर्जनभर वाहनों और इमारतों में आग लगाई.
- 16:55 : सुरक्षाबलों ने डेरा समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और लाठियां भांजी.
- 16:54 : स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे.
- 16:46 : पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में कर्फ्यू लगा
- 16:42 : पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने तोड़-फोड़ की, कर्फ्यू लगाया गया
- 16:33 : पंचकूला में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, कई घायल
- 16:32 : हिंसा के दौरान 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया
- 16:31 : तस्वीरों में पुलिसकर्मी भी इधर-उधर भागते दिखाई दिये.
- 16:30 : मीडियाकर्मी ओबी वैन छोड़कर भागे
- 16:30 : सूत्रों के अनुसार हिंसा में तीन लोगों की मौत.
- 16:29 : उपद्रवियों ने पंजाब में दो रेलवे स्टेशनों पर लगाई आग
- 16:27 : पुलिस ने अदालत के फैसले के बाद अशांत हुए डेरा समर्थकों को काबू में रखने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलायीं.
- 16:27 : राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके अनुयाइयों का पंजाब और अन्य स्थानों पर उपद्रव
- 16:26 : डेरा समर्थकों के निशाने पर मीडिया कर्मी उनकी ओबी वैन भी, कई गाड़ियां फूंकी
- 16:26 : डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों और सरकारी इमारतों में आग लगाई
- 16:26 : डेरा समर्थक हिंसा पर उतरे
- 16:25 : डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये गये.
![]() डेरा प्रमुख पर फैसला आज (फाइल फोटो) |
सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय डेरा प्रमुख को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा.
सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उनको सात वर्ष के कारावास से लेकर अजीवन कारावास तक की सजा सुनाई जा सकती है.
फैसला सुनाते समय बाबा अपने वकीलों के साथ अदालत में मौजूद थे.
राम रहीम को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्हें यहां से जेल भेजा जाएगा
राम रहीम मामले में अदालत का फैसला हर हालत में लागू किया जाएगा: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के विरुद्ध अनुयायी यौन शोषण मामले में अदालत के फैसले के बाद उपजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सरकार ने पूरी तैयारी की है.
खट्टर ने जारी एक बयान में कहा कि अदालत का जो भी फैसला होगा सरकार उसे अक्षरश: लागू करेगी. उन्होंने फैसला कुछ भी हो लेकिन कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की भी अपील की.
इससे पहले चंडीगढ़ से करीब 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरा मुख्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच 50 वर्षीय पंथ प्रमुख सुबह नौ बजे पंचकूला के लिए रवाना हुए.
भारी बंदोबस्त के बीच डेरा प्रमुख रवाना
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वह कई एसयूवी वाले एक बड़े काफिले के साथ पंचकूला रवाना हुए जहां दोपहर करीब ढ़ाई बजे अदालत उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे में फैसला सुनाएगी.
डेरा प्रमुख जैसे ही सिरसा स्थित पंथ के मुख्यालय से रवाना हुए, वहां आसपास मौजूद अनुयायी भड़क गये और उन्होंने कुछ देर के लिए काफिले को रोक दिया.
अनुयायियों में ज्यादातर युवा शामिल थे, वे लोग काफिले के आगे सड़क पर लेट गये. हालांकि पुलिस ने तुरंत उन्हें वहां से हटाया जिसके बाद डेरा प्रमुख पंचकूला रवाना हो सके. सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फोन पर बताया, वह सिरसा से सड़क मार्ग से रवाना हुए. डेरा प्रमुख के काफिले में उनके कई निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा प्रमुख को पंचकूला की सीबीआई अदालत पहुंचने में करीब चार घंटे का समय लगेगा.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी. एस. संधू ने पंचकूला में कहा कि डेरा प्रमुख पुलिस सुरक्षा के बीच शहर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, उन्हें सीधा पंचकूला लाया जा रहा है. यह पूछने पर कि डेरा प्रमुख के काफिले में करीब 200 वाहनों के शामिल होने की सूचना है, पुलिस प्रमुख ने कहा कि रास्ते में काफिला छोटा होता जाएगा. हालांकि उन्होंने काफिले में शामिल वाहनों की संख्या में बारे में कुछ नहीं कहा. अधिकारी ने कहा, हम उन्हें स्पष्ट और सामान्य तरीके से लेकर आएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में शांति है और हालात नियंत्रण में हैं.
पुलिस प्रमुख ने कहा कि केन्द्रीय बलों की 38 अतिरिक्त कंपनियां पंचकूला पहुंच गयी है, जबकि सैन्य टुकड़ियां सुबह ही यहां पहुंच गयी थीं. उन्होंने कहा, अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पंचकूला में फ्लैग मार्च करेंगे.
सेना के जवानों ने पंचकूला अदालत परिसर में स्थित सीबीआई अदालत के आसपास मोर्चा संभाल लिया है और परिसर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत आज डेरा प्रमुख के खिलाफ 2002 के यौन उत्पीड़न के एक मामले में फैसला सुनाने वाली है. अदालत का फैसला दोपहर करीब ढ़ाई बजे आजे की संभावना है.
फैासले से पहले तनाव को देखते हुए डेरा प्रमुख ने अपने अनुयायियों प्रेमियों से अपील किया है कि वह शांति बनाए रखें.
राम रहीम सिंह द्वारा कथित रूप से दो साध्वियों का यौन उत्पीड़न किये जाने संबंधी अज्ञात व्यक्ति की चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था. डेरा प्रमुख ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है.
| Tweet![]() |