नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा मनमोहन, सोनिया से मिले

Last Updated 25 Aug 2017 06:18:07 AM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय मुद्दों एवं दोनों देशों की मित्रता पर व्यापक चर्चा की.


नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (file photo)

सूत्रों ने कहा कि देउबा ने भारत के साथ संबंधों और मित्रता पर संतोष जताया और इस दौरान क्षेत्रीय स्थिति पर गहराई से चर्चा हुई.

राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. कर्ण सिंह और आनंद शर्मा भी मौजूद थे.

देउबा भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता कर चुके हैं.

मोदी ने देउबा के सम्मान में रात्रिभोज भी दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment