भारत, नेपाल के बीच आठ समझौते, मोदी ने कहा- दोनों देशों के बीच रिश्ते हिमालय से भी पुराने

Last Updated 24 Aug 2017 03:00:13 PM IST

भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने मादक पदार्थों की तस्करी नियंत्रित करने सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए.


भारत, नेपाल के बीच आठ समझौते

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच रणनीति द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए .

बैठक में भारत और नेपाल के बीच परस्पर सहयोग के कुल आठ करार पर हस्ताक्षर किये गये जिनमें भूंकप के बाद पुनर्निर्माण पैकेज में एक अरब डॉलर की सहायता में से 50 हजार आवासों के निर्माण के लिये अनुदान के आवश्यकता अनुसार प्रयोग तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक धरोहरों के लिये के उपयोग, मेची नदी पर पुल के निर्माण के लिये लागत आदि को लेकर सहयोग, नशीले पदार्थ एवं प्रतिबंधित रसायनों की तस्करी रोकने, मानकीकरण एवं अनुरूपता का निर्धारण तथा भारत एवं नेपाल के सनदी लेखाकार संस्थानों के बीच सहयोग के समझौते शामिल हैं.
     
देउबा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हमारी साझेदारी के पहलूओं की समीक्षा करते हुए सकारात्मक बैठक हुई. उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत उनके देश के सर्वागिण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.
     
देउबा ने कहा कि नेपाल कभी भी अपनी धरती से भारत-विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा. 

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साथ मिलकर कटईया-कौशा और रक्सौल-परवानीपुर अंतरराष्ट्रीय बिजली आपूर्तिलाइन का उद्घाटन किया. बातचीत के दौरान मोदी ने रक्षा और सुरक्षा को द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण पहलू बताया.


मोदी ने करीब दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में देउबा का नेपाली भाषा में स्वागत करते हुए कहा, भारत को

छीमेकी मित्र राष्ट्र नेपाल को प्रधान मंत्री राइट ऑनरेबुल शेर बहादुर देउबा जी, अन्य नेपाली अतिथिगण, तपायींहरू का भारत मा हार्दिक स्वागत गर्दा मलाई धेरे खुशी लागद छ
     
इससे पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था. प्रधानमंत्री राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं.


     
राष्ट्रपति भवन में नेपाली प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत
भारत की चार दिवसीय यात्रा पर कल नयी दिल्ली पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का राष्ट्रपति भवन में आज औपचारिक स्वागत किया गया.  प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है . 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल बिना किसी तय कार्यक्रम के ही देउबा से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच आज विस्तृत बातचीत का कार्यक्रम निर्धारित है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, एक भरोसेमंद दोस्त का विशेष स्वागत. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक सम्मान.

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment