भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम

Last Updated 24 Aug 2017 04:24:58 AM IST

ऐसा समझा जाता है कि सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से भ्रष्टाचार के एक मामले में आठ घंटे से अधिक समय की पूछताछ के दौरान 100 से अधिक सवाल किए.


पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (file photo)

कार्ति उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सुबह करीब दस बजकर 20 मिनट पर एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे और उनसे आठ घंटे से अधिक पूछताछ की गई.

कार्ति से 28 अगस्त को फिर पूछताछ की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने मामले के विभिन्न पहलुओं पर 100 से अधिक सवाल तैयार किये थे जो कार्ति से पूछे गए.

मॉरीशस से धन प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड  द्वारा दी गई मंजूरी के सिलसिले में जांच एजेंसी कार्ति से पूछताछ करना चाहती थी जब उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. 

आरोप है कि कार्ति के परोक्ष नियंतण्रवाली एक कंपनी को आईएनएक्स से धन प्राप्त हुआ था जो कि इंद्राणी और पीटर मुखर्जी द्वारा संचालित थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment