प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की, दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी ली
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल में हुई रेल दुर्घटनाओं की पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली. उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश की.
![]() रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो) |
प्रभु ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण हादसों, यात्रियों के घायल होने और बेशकीमती जानों के जाने से बेहद दुखी हूं.
प्रभु ने ट्वीट किया, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला और पूर्ण नैतिक जिम्मेदारी ली. माननीय प्रधानमंत्री ने मुझसे अभी इंतजार करने को कहा.
उन्होंने कहा कि बतौर रेल मंत्री करीब तीन साल के दौरान उन्होंने अपना 'खून-पसीना' रेलवे को दिया है.
उन्होंने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित सुधारों के जरिये दो दशक से उपेक्षा झेल रहे रेलवे को उबारने की कोशिश की. जिससे सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व निवेश हुआ और कई मील के पत्थर स्थापित हुये.
पिछले पांच दिनों में एक के बाद एक हुये दो हादसों की वजह से मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
| Tweet![]() |