पाकिस्तान ने पांच वर्ष में 298 भारतीयों को दी नागरिकता

Last Updated 20 Aug 2017 04:33:46 PM IST

पाकिस्तान ने पिछले पांच वर्ष में कम से कम 298 प्रवासी भारतीयों को नागरिकता दी है. गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, 2012 से 14 अप्रैल 2017 तक 298 प्रवासी भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता दी गई है.


(फाइल फोटो)

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बयान सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद शेख रोहेल असगर की ओर से नेशनल असेंबली में इस संबंध में पूछे प्रश्न के जवाब में आया है.
     
पाकिस्तान में 2012 में 48 भारतीय प्रवासियों को नागरिकता दी गई जो कि 2013 में बढ़कर 75 और 2014 में 76 हो गई थी.
     
बयान में कहा गया कि 2015 में केवल 15 भारतीयों को नागरिकता दी गई. 2016 में 69 लोगों को नागरिकता दी गई है. पाकिस्तान को ऐसे देश के रूप में जाना जाता है जहां नागरिकता पाना हमेशा मुश्किल काम रहा है लेकिन बड़ी संख्या में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और बर्मा जैसे देशों से अवैध प्रवासी यहां रह रहे हैं. 


     
हाल ही में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पाकिस्तान की नागरिकता देने का मामला भी सबको ज्ञात है.
     
एक भारतीय महिला जिसके पति की मौत वर्षो पहले हो चुकी थी को पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खां के आदेश पर पिछले वर्ष मार्च में पाकिस्तान की नागरिकता दी गई थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment