दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान
Last Updated 19 Aug 2017 04:01:28 PM IST
दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद नौ गांवों में जोरदार तलाशी अभियान शुरू किया.
![]() दक्षिण कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
सूत्रों ने बताया कि नौगाम सोपियां में आज तड़के आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया. इस क्षेत्र में आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि यह अभियान जैपोरा, ताकिपोरा, चाकूरा, रत्नीपोरा, प्रताबपोरा, वांगम, मंतरीबुग, रनिपोरा और दांगम में चलाया जा रहा है.
इन गांवों में आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा तलाशी अभियान को पांच और गांवों तक बढ़ाया गया है.
| Tweet![]() |