PM मोदी ने रेल दुर्घटना पर दुख जताया, प्रभु ने मुआवजे की घोषणा की

Last Updated 19 Aug 2017 09:03:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 18477 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.


PM मोदी ने रेल दुर्घटना पर दुख जताया (फाइल फोटो)

इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें उत्कल एक्सप्रेस की दुर्घटना से बहुत दुख हुआ है. उनकी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इस दुर्घटना की निगरानी कर रहा है. रेल मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार राहत एवं बचाव के लिये हरसंभव सहायता कर रही है.

पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के आठ कोच मुजफ्फरनगर जिले में खतौली स्टेशन के यार्ड से निकलते वक्त पांच बजकर 46 मिनट पर पटरी से उतर गये जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment