बार्सिलोना आतंकी हमले में सभी भारतीय सुरक्षित, जारी किए गए इमरजेंसी नंबर: स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
![]() विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) |
स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं.
उन्होंने भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान किये गए बार्सिलोना के आपात नंबर (+34-608769335) को ट्वीट किया.
स्वराज ने भारतीय दूतावास की तरफ से दिए गए बार्सिलोना के आपात नंबरों को रीट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हूं. फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’
I am in constant touch with Indian Embassy in Spain @IndiainSpain. As of now, there is no report of an Indian casualty.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 17, 2017
गौरतलब है कि स्पेन के बार्सिलोना के लास राम्ब्लास एवेन्यू के पास गुरूवार को एक ड्राइवर ने अपनी वैन को राहगीरों पर चढ़ा दिया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.
स्थानीय समाचार पत्रों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई. दूसरी तरफ एल पेरिओडिको समाचार पत्र ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि घटना में 20 से 25 के बीच लोग घायल हुए हैं. कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं.
| Tweet![]() |