अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की ख़बर से मचा हड़कंप, दुजाना का बदला लेने की धमकी

Last Updated 10 Aug 2017 10:25:36 AM IST

अमेठी के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.


फाइल फोटो

रेलवे पुलिस के अनुसार लखनउ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस को कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में बम रखा होने की सूचना मिली थी.

जानकारी मिलते ही अमेठी पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. आनन फानन में ट्रेन को अमेठी के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर रोका गया और ट्रेन को खाली करा कर पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई.

रेलवे पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान एक पैकेट में सुतली बम, दो लाइटर और एक खत मिला. खत में जम्मू-कश्मीर में गत एक अगस्त को मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी अबू दुजाना की मौत का बदला लेने की बात कही गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने बताया कि तलाशी के दौरान मिले बम को बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया उसके बाद ट्रेन को अकबरगंज रेलवे स्टेशन के लिये रवाना कर दिया गया.



आपको बता दें कि ये बम ट्रेन के एसी-बी3 कोच के शौचालय में मिला था. बम वाली जगह से एक चिटठी भी मिली है जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा.

मालूम हो कि पाकिस्तान का रहने वाला दुजाना दक्षिणी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का मंडलीय कमाण्डर था. वह भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिह्नित किये गये प्रमुख 10 आतंकवादियों में शामिल था. दुजाना गत एक अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

बम को फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


 

समयलाइव डेस्क/एजेंसी इनपुट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment