चीनी घुसपैठ के बाद केंद्र ने की हालात की समीक्षा

Last Updated 28 Jun 2017 03:40:42 AM IST

सिक्किम के अग्रिम इलाकों में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हुई झड़प के बाद तनाव को देखते हुये केंद्र ने भारत-चीन सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिये आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.


चीनी घुसपैठ के बाद केंद्र ने की हालात की समीक्षा

अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में गृह मंत्रालय के अलावा सेना और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के प्रतिनिधि शामिल हुये.

बैठक में सीमा पर हालात खासतौर पर सिक्किम का जायजा लिया गया. सूत्रों के अनुसार सिक्किम सरकार ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजकर घुसपैठ की जानकारी दी है.

जम्मू कश्मीर से लेकर अरूणाचल प्रदेश तक 3,488 किमी भारत-चीन सीमा का 220 किलोमीटर का हिस्सा सिक्किम में आता है.

भारतीय सेना और पीएलए के बीच हुई झड़प के बाद चीनी जवानों ने सीमा पर भारत की तरफ बने बंकरों को नष्ट कर दिया था.

यह वाकया दोनों सेनाओं के आमने सामने आने के बाद डोका ला सामान्य इलाके के लालटेन पोस्ट के पास जून के पहले हफ्ते में हुआ था. इसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था. 

सिक्किम सीमा पर स्थित पर करीबी नजर रखी जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment