राजनाथ से मिले वोहरा, कश्मीर के हालात पर हुई बात

Last Updated 02 May 2017 02:33:45 PM IST

जम्मू कश्मीर में जारी अशांति के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके साथ राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.


गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

सिंह और वोहरा ने 40 मिनट की बैठक में घाटी के जमीनी हालात की और उसे नियंत्रण करने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में सीमापार से घुसपैठ, अलगाववादी गतिविधियों और सड़कों पर छात्रों के प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

दोनों की मुलाकात में सीमा पर मौजूदा हालात की भी बात हुई जहां पाकिस्तानी सेना ने कल दो जवानों के सिर काट दिये.

राज्यपाल वोहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

जम्मू कश्मीर में नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमें राज्य में 200 से अधिक घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गयी.

चुनाव आयोग ने 25 मई को अनंतनाग लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को भी रद्द कर दिया है और कहा है कि चुनाव कराने के लिए स्थिति ठीक नहीं है.

कुलगाम जिले में कल हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने एक बैंक के नकदी वाहन से खींचकर सात लोगों की हत्या कर दी जिनमें पांच पुलिसकर्मी थे.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment