Video: शहीद परमजीत को अंतिम विदाई, नम हुई हर आंख
Last Updated 02 May 2017 12:25:23 PM IST
कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए नायक सूबेदार परमजीत सिंह का आज पंजाब के तरनतारन में नम आंखों के बीच अंतिम विदाई दी गई.
![]() (फाइल फोटो) |
पाक सेना के कायराना हमले में नायक सूबेदार परमजीत सिंह शहीद हो गए थे. उनका शव आज सुबह उनके गांव के तरनतारन पहुंचा.शहीद के गांव में शोक का माहौल है.
सोमवार को तड़के पाक की बॉर्डर एक्शन टीम ने सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों को मार डाला था और उनके शवों के साथ बर्बरता की थी.
दोनों शहीदों के शवों को पहले जम्मू लाया गया फिर परमजीत सिंह का शव तरनतारन में उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2017 में ही 65 बार सीजफायर का उल्लघंन किया है जबकि 2015-2016 में हुए पाक के सीजफायर का उल्लंघन में 235 भारतीय जवानों को शहादत देनी पड़ी है.
| Tweet![]() |